सीतापुर जिला जज के चैंबर में वकीलों-पुलिस के बीच हुए विवाद में नामजद बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नामजद अध्यक्ष पिछले एक माह से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन्हें लखनऊ से दबोचा है। उधर, गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद अधिवक्ता खासे आक्रोशित हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने सुरक्षा बल तैनात कर रखा है। मालूम हो कि शहर के आंख के एक अस्पताल के समीप सीतापुर अवध क्लब पर कब्जेदारी को लेकर नवंबर माह में अतिक्रमण हटवाया गया था। इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने क्लब के अध्यक्ष, अधिवक्ता को हिरासत में लेकर कोतवाली में घंटों पूछताछ की थी। इससे अधिवक्ता खासे नाराज थे। इसी शाम को जिला जज के चैंबर में डीएम-एसपी की बैठक थी। इस बैठक में शामिल होने को एसपी वहां गए थे। इस दौरान उनके साथ में गए पीआरओ प्रदीप पांडेय की अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी थी। बाद में जिला जज के समक्ष अधिवक्ताओं ने एसपी से भी बदसलूकी की थी। उनका मोबाइल छीन लिया था। इस प्रकरण में बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी समेत सात लोग नामजद हुए थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि बार एसोसिएशन अध्यक्ष समेत अन्य लोग एक माह से फरार चल रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






