पूर्वांचल में अपनी उग्र हिंदुत्व छवि के लिए पहचानी जाने वाली सेना हिंदू युवा वाहिनी एक बार फिर सुर्खियों में है. कुशीनगर में हुए जिला सम्मेलन में हिंदू युवा वाहिनी के एक नेता ने खुलेआम मंच से अधिकारियों को धमकी दे डाली. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी रहे अतुल सिंह ने मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में भाषण देते हुए कहा कि जो अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेगा, उसका हाथ कटवा लिया जाएगा.पूर्व विधायक यहीं रुके उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि जो अधिकारी सीधी तरह से बात सुनेगा तो ठीक, नहीं तो उसे जूतों से समझाया जायेगा.बता दें कि साल 2002 में गोरखपुर के तत्कालीन सांसद और उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इसका गठन किया था तो इसे उन्होंने एक सांस्कृतिक संगठन बताया था. उस समय इस संगठन का काम था, गांवों और शहरों में जाकर कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों को रोकना था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






