बहराइच 01 दिसम्बर। गंगा व सहायक नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल के सतत पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित करने के उपाय करने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक के दौरान नरियाघाट से गोलवाघाट तक श्रमदान/स्वयं सेवी संस्था/मनरेगा योजना से कराये जाने वाले सफाई कार्य पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि उक्त से सम्बन्धित 6 ग्रामों मीरपुर कस्बा, मोहम्मदनगर, राजापुरमाफी, तमाचपुर, सरायंमेहराबाद एवं निमुआरी के ग्राम प्रधानों एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी बहराइच को भी आगामी बैठकों में बुलाया जाय। इस सम्बन्ध में अधि.अभि. जल निगम को प्रोजेक्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि घाटों के किनारे शोभाकार/स्थानीय प्रजातियों का वृक्षारोपण कार्य को भी कार्य योजना में रखा जाये। वन विभाग से पौधरोपण के सम्बन्ध में आवश्यक तकनीकी सहयोग लिया जाये। समिति के सदस्य अजय सिंह ने बताया कि चिलवरिया सुगर मिल से निकले अपशिष्ट पदार्थ चित्तौरा झील से निकली टेढ़ी नदी में सीधे प्रभावित हो रहा है, जिससे जल प्रदूषित हो रहा है। उक्त के सम्बन्ध में समिति द्वारा चिलवरिया सुगर मिल के प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि वह नदी में गिर रहे अपशिष्ट पदार्थ को नियन्त्रित कर निस्तारण करने की व्यवस्था करें। इस सम्बन्ध में मिल प्रतिनिधि की ओर से अपशिष्ट ट्रीटमेन्ट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि अपशिष्ट को ट्रीटमेन्ट के उपरान्त ही नदी में छोड़ा जाता है। सदस्य श्री सिंह द्वारा कहा गया कि मिल का अपशिष्ट पूर्ण रूप से ट्रीटेड/परिशोधित नही होता है अस्तु कम से कम अपशिष्ट को नदी में छोड़ा जाये। समिति द्वारा चीनी मिल को सुझाव दिया गया कि अपशिष्ट के निस्तारण के अन्य श्रोतों पर भी विचार किया जाये, जैसे कि चीनी मिल से निकलने वाले पानी को आसपास की खेती में सिंचाई के प्रयोग में लाया जाय। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नदी मार्ग में जगह-जगह जल प्रवाह अवरूद्ध है उसके लिए मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाय। अधि.अधि. नगर पालिका को नदियों के किनारे लगने वाले मेलों/घाटों आदि का चिन्हाॅकन करने तथा उससे संबंधित कूड़े-कर्कट/प्लास्टिक/अन्य अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया गया कि मोहल्ला बशीरगंज में लगे वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट को ठीक कराये जाने तथा त्रिमुहानीघाट, बशीरगंज, बरूहाघाट व हरदवघाट नरिया में नालों के माध्यम से नदियों में जा रहे गंदे पानी के शुुद्ध़ीकरण/रोकथाम के सम्बन्ध में कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें। इस सम्बन्ध में सीडीओ राहुल पाण्डेय ने निर्देश दिया कि उक्त के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से समिति को भी अवगत करायें। उन्होंनेने यह भी सुझाव दिया कि चीनी मिलों से निकलने वाले अपशिष्ट की जाॅच एजेन्सी (इन्जिनियरिंग कालेज आदि) द्वारा भी कर लिया जाना उचित होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गंगा संरक्षण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु झिंगहाघाट एवं मरी माता मंदिर/गोलवाघाट में पूर्व में स्थापित होर्डिंग्स जो अब क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, के स्थान पर पेंटिंग करा दी जाय। इस सम्बन्ध में उद्योग संघ के प्रतिनिधि अशोक मातनहेलिया ने पेंटिंग का व्ययभार स्थानीय उद्योग संघ द्वारा उठाये जाने पर सहमति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान सरयू नदी की सफाई हेतु वृहद् कार्य योजना बनाये जाने, नदियों के किनारे स्थित गाॅवों पंचायतों को ओ0डी0एफ0 घोषित करने, सरयू नदी की साफ-सफाई के लिए नरियाघाट से गोलवाघाट तक सीवेज परियोजना तथा सिल्ट सफाई इत्यादि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, अधि.अभि. स.न.ख. पंचम ए.के. सिंह, प्रथम के अशोक कुमार, जलनिगम के आर.बी. राम, ड्रेनेज खण्ड प्रथम के शोभित कुशवाहा व सहा.अभि. अबरार खाॅ, उप प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच प्रकाश चन्द्र पाण्डेय व नानपारा के प्रेम सागर त्रिपाठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या स्वामी नाथ राम, डीएचईआईओ सुनील सिंह, सिम्भावली चीनी मिल यूनिट चिलवरिया के वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन महेश सिंह, सहा.अभि. न.पा.परि. बहराइच ईश्वर चन्द्र सिंह यादव, वन क्षेत्राधिकारी बहराइच डी.के. सिंह, अब्दुल्लागंज के जे.पी. चैबे, कैसरगंज के अहमद नदीम, नानपारा के राशिद जमील, चकिया के मोहम्मद ज़हीर मिर्ज़ा, रूपईडिहा के अहमद कमाल सिद्दीकी, समिति के सदस्य अजय सिंह, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव व अशोक मातनहेलिया सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






