बहराइच 01 दिसम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शुक्रवार की देर रात्रि जिला चिकित्सालय बहराइच का भ्रमण कर नानपारा टोल प्लाज़ा के निकट हुई मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी चिल्ड्रेन वार्ड के निकट संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) का भी निरीक्षण किया। यहाॅ पर उन्होंने भर्ती बच्चों एवं अभिभावकों से बात कर उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहाॅ पर आवश्यकतानुसार और सुधार किया जाय तथा साफ-सफाई पर भी विशेष देते रहें। एनआरसी वार्ड के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने रोगी सहायता केन्द्र व जिला चिकित्सालय परिसर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिया कि रोगी सहायता केन्द्र पर आवश्यकतानुसार फर्नीचर, प्रकाश व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करायें। परिसर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि समुचित साफ-सफाई कराकर फल-फूल के पौध लगवा दें इससे भी परिसर सुन्दर लगेगा। निरीक्षण के दौरान बीडीओ कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






