बहराइच 01 दिसम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर फोटोयुक्त नामावलियों के विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के सम्बन्ध में शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में प्रयुक्त होने वाली ई.वी.एम. की फस्र्ट लेबिल का कार्य प्रगति पर है जो 05 दिसम्बर को पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 06 से 08 दिसम्बर 2018 तक 05 प्रतिशत ई.वी.एम. मशीनों का माॅकपोल भी कराया जायेगा। माॅकपोल के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि प्राधिकार पत्र के साथ मौजूद रह सकते हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित से अपील की है कि माॅकपोल के दौरान उपस्थित रहें। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि मतदान केन्द्रों पर पुनः बीएलओ के नाम व मोबाइल नम्बर अंकित करा दिये जायें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए पदाधिकारियों को यह भी जानकारी दी कि बीएलओ के नाम व मोबाइल नम्बर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि कर्तव्यों के प्रति उदासीन, लापरवाह बीएलओ को चिन्हित कर कार्यवाही करें साथ ही सभी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत जारी कर दी जाय। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि मतदाता सूची का अवलोकन कर उसकी बेहतरी के लिए सुझाव उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता साक्षरता क्लब के तहत गठित विभिन्न समितियों को भी सक्रिय किया जाय। बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को चुनाव पाठशाला के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, महसी के राजेश कुमार वर्मा, भाजपा से श्रवण कुमार शुक्ल, बीएसपी से प्रदीप कुमार गौतम, सपा से प्रदीप यादव, माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, कांग्रेस से भगौती प्रसाद कैराती, लोकदल से डा. अज़ीम उल्लाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी ए.के. कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






