मामला श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के मनिहारतारा गांव का है. जहां एक नाबालिग किशोरी शाम को शौच के लिए गई थी और वहां से वापस आते समय गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और पास के खेत में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. किसी तरह चीखती चिल्लाती घर पहुंची लड़की ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई.पीड़ित परिजन किशोरी को लेकर सोनवा थाने पहुंचे. जहां पीड़ित लड़की ने पुलिस में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस का दावा है कि टीम गठित कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






