बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी ने शुक्रवार को आतंकवाद पर बोलते हुए कहा पाकिस्तान के प्रति भारत का नजरिया बिल्कुल साफ है. पाकिस्तान पहले आतंकवाद खत्म करें फिर बातचीत होगी. पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकवाद पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकता. राजस्थान के चुनावों में हनुमान जी पर दिये गये बयान के बारे में पूछने पर सीएम योगी मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर में हम विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. हम बलरामपुर को उन तमाम योजनाओं से लाभान्वित करने की सोच रहे हैं, जिनसे यहां के आम लोगों के जन जीवन में बदलाव आ सकें. सीएम योगी ने कहा की बलरामपुर में जल्द ही हम केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर शुरू करेंगे, जिसको आगे बढ़ाते हुए मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़ी विकास की योजनाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा के दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान नीति आयोग के तमाम पैरामीटर्स पर आधारित एस्पिरेशनल डिस्टिक की श्रेणी में आने वाले इन जिलों के विकास पर अधिकारियों से समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों पर विकास किया जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






