यूपी। जानकारी के अनुसार दिल्ली के समयपुर बादली के थाना पवन खेड़ा कलां गांव से 4 नवंबर 2018 को करीब एक दर्जन से अधिक पशु चोरी हो गये थे, जिसमें पवन के चार व जसवीर के 9 पशु चोरी हुए जिसकी रिपोर्ट दर्ज है। शुक्रवार को एसआई लखन सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मढियाई गांव में दबिश दी जिसमें मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने धर दबोचा लेकिन भीड़ ने मुख्य आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने दो पुलिसकर्मी दिनेश व सोमबीर के साथ ही पशु मालिक के साथ आए संदीप व रोहित को बंधक बना लिया और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई जिसके बाद दोबारा पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी जिसमें पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बंधक बनाए गए दो पुलिसकर्मियों साहित चार लोगों को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि इस गांव में पहले भी कई बार पुलिस पर हमले की घटनाएं हो चुकी है। कुछ ग्रामीणों ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया वरना मामले को संभालना मुश्किल हो रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






