Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 15, 2025 10:18:08 PM

वीडियो देखें

ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने किया हंगामा, जगह-जगह की तोड़फोड़

ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने किया हंगामा, जगह-जगह की तोड़फोड़

वाराणसी-गाजीपुर रेल मार्ग पर औड़िहार रेलवे जंक्शन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास गुरुवार की देर शाम विद्युत लाइन का तार क्षतिग्रस्त होने से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित वाराणसी सिटी-बलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन लगभग तीन घंटे खड़ी रही। ट्रेन के मुख्य ट्रैक पर जंक्शन के पूर्व खड़ा होने से कई मेल और पैसेंजर ट्रेनों का आवागमना बाधित रहा। इस बीच औड़िहार, माहपुर, सादात रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने जगह-जगह हंगामा व तोड़फोड़ किया। स्टेशन अधीक्षक औड़िहार की सूचना पर वाराणसी से आई जांच दल और इंजीनियरों की टीम ने खराबी दूर कर रात्रि 8:43 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू किया। उधर, भटनी से वाराणसी जा रही सवारी गाड़ी 55123 माहपुर रेलवे स्टेशन पर देर तक खड़ी होने से गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा सामानों को फेंक दिया। इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो यात्रियों ने स्टेशन परिसर में लगे बोर्ड एवं होर्डिग भी तोड़ डाले। घटना की जानकारी जब पास के लोगों को हुई उन्होंने तोड़फोड़ करने वाले यात्रियों की जमकर उनकी धुनाई की। स्टेशन मास्टर की सूचना पर सैदपुर कोतवाली और सादात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में स्टेशन मास्टर राजनरायन राम ने बताया कि औड़िहार स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण शाम से ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है। इस खराबी के चलते जो ट्रेन जहां थी वहीं खड़ी कर दी गई थी। इसी के चलते 55123 सवारी गाड़ी को माहपुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया था। जबकि गोरखपुर से वाराणसी आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सादात स्टेशन पर खड़ाकर दिया गया। उधर, वाराणसी से छपरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को औड़िहार स्टेशन पर रोक दिया गया था।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *