(रिपोर्ट:रुद्र आदित्य ठाकुर)
बहराइच महसी ग्राम सभा बैकुंठा के ग्राम कल्याणपुरवा में बीती रात 29/30-11 -2018 मैं चोरों ने एक बार फिर किया लाखों का सफाया। विनोद कुमार यादव पुत्र रामस्वरूप यादव जो कि ग्राम सभा बैकुंठा के कल्यानपुरवा गाँव के निवासी हैं उनके घर बीती रात में चोरों ने पक्की दीवार में सेंध लगाकर किया लाखों का हाथ साफ बीती रात परिवार के सदस्य सो रहे थे सुबह जब सोकर जगे तो देखा कि घर में कुछ नहीं बचा है और घर की पक्की दीवाल में सेंध भी लगी हुई है पीड़ित ने थाने जाकर अपना एफ आई आर दर्ज कराया लेकिन पुलिस अपने में मस्त है कोई अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है। पीड़ित का चोरी हुआ सामान इस प्रकार है नकद कैश ₹9000 तथा लगभग बाकी कुल जेवरात जो भी थे चोरी हो गए हैं पीड़ित का परेशानी से बुरा हाल हो गया है लेकिन पुलिस भी नहीं कर रही पीड़ित की मदद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






