बनारस में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिपिक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फूलपुर थाना अंतर्गत कठिराव स्थित एक मदरसे के 12 शिक्षकों की 20 महीने की वेतन रुका था। वेतन के रूप में लगभग एक करोड़ पैतीस लाख रुपये का भुगतान था। भुगतान करने के लिए मदरसे के प्रबंधक हैदर से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का लिपिक सुनील छह लाख मांग रहा था। इसके बाद 50 हजार की पहली किस्त का दोनों के बीच सौदा हुआ। इधर मदरसे के प्रबंधक हैदर ने एंटी करप्शन की टीम को मामले की सूचना दे दी। बुधवार को जब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिपिक सुनील 50 हजार ले लिए। इसके बाद वह जैसे ही वह अपनी कार में बैठा टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सुनील के पास से दो हजार के 25 नोट बरामद किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






