उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस के सामने हत्या का वीडियो वायरल हुआ है. मामूली विवाद में लोगों ने डायल-100 की गाड़ी से खींचकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरी वारदात के वक्त पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.दरअसल ये पूरा मामला शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र का है, जहां हथछोया गांव के एक युवक राजेंद्र कश्यप उर्फ तरशपाल की जान पुलिस कस्टडी में चली गई. तरशपाल का शराब के नशे में गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया था, जिसमें पहले लोगों ने उसकी पिटाई की और फिर 100 डायल टीम को सूचना दी.मौके पर पुलिस टीम ने तरशपाल को हिरासत में ले लिया. लेकिन जिन युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ वो गिरफ्तारी से खुश नहीं थे. वे डायल 100 टीम के सामने ही तरशपाल को पीटने लगे. गंभीर रूप से घायल हुए तरशपाल ने आखिर में दम तोड़ दिया.उधर तरशपाल के परिजनों ने मौत के बाद जमकर हंगामा किया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






