वाराणसी में सरकारी राशन की दुकानों पर फर्जीवाड़ा समाप्त करने के लिए पूर्ति विभाग 20 हजार प्रॉक्सी राशन कार्ड के सत्यापन के लिए अभियान चलाएगा। इसके अलावा जनगणना में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के विभाजन को ठीक कर नए सिरे से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक में डीएम सुरेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र में उन्हीं कार्डों पर प्रॉक्सी की अनुमति दी जाए, जिनका थंब इंप्रेशन गंभीर बीमारियों के चलते नहीं लिया जा सका है। ग्रामीण क्षेत्रों में ई पॉज मशीन के लिए कंपनी के माध्यम से तकनीकी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र जिनकी जनगणना के आंकड़े नगरीय क्षेत्र में प्रदर्शित हो रहे हैं, उसे उच्च स्तर पर पत्राचार कर नगरीय क्षेत्र में शामिल कराने का निर्णय लिया गया। डुप्लीकेसी वाले 20 हजार राशन कार्डों के सत्यापन को अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद वंचित लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा। बैठक में एडीएम आपूर्ति, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






