मैनपुरी में एक सिरफिरे के खौफ से छात्रा घर में कैद होकर रह गई है। वो एक माह से स्कूल नहीं जा रही है। पहले छात्रा और अब परिजनों को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दी जा रही है। एएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा शहर स्थित एक इंटर कॉलेज की पढ़ती है। कुछ समय पहले फेसबुक पर किसी तरह छात्रा का मोबाइल नंबर सिरफिरे शोहदे के हाथ लग गया। उसने नंबर को शेयर कर दिया। इसके बाद छात्रा के मोबाइल पर कॉल आने लगे। अश्लील बातें करने के साथ ही धमकी तक दी जाने लगीं। दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों ने उसका नंबर बदलवा दिया तो परिवार के अन्य सदस्यों के नंबरों पर धमकी भरे फोन कॉल आने लगे। सोमवार को एएसपी ओमप्रकाश सिंह से मिलने पहुंचे पीड़िता के भाई ने बताया कि परिवार दहशत में है। करीब 100 से अधिक नंबरों की लिस्ट भी दिखाई। एएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






