श्रावस्ती में 29 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से जिले के आलाधिकारियो की धड़कनें बढ़ गई हैं. व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए इसके लिए अफसरों ने बच्चों को भी मजदूरी में झोंक दिया है. ऐसे ही जिला चिकित्सालय के सामने कुछ मजदूर सड़क किनारे सफाई करते दिखाई दिए. इनमें एक प्राथमिक विद्यालय का मासूम छात्र भी फावड़ा लिए सड़क किनारे घास की सफाई करता मिला.जब उससे पूछा गया कि उसका नाम क्या है तो उसने बताया जग्गू. उसने बताया कि प्राइमरी विद्यालय का छात्र है. पूछा गया कि आज पढ़ने नहीं गए तो उसने कहा कि नहीं. जब पूछा गया कि ये सफाई क्यों कर रहे हो तो उसने बताया कि योगी जी आ रहे हैं, इसलिए कर रहा हूं.बता दें अभी पिछले दिनों ही श्रावस्ती जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. यहां धान चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक मासूम को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. तालिबानी अंदाज पीट रहे मासूम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. मासूम की चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे लोग भी सिर्फ तमाशा देखने वाले बने रहे और किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया.मामला इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी गणेशपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में यह साफतौर पर देखने को मिल रहा था कि एक दबंग व्यक्ति मासूम को पेड़ से बांध रखा और है उसे बेरहमी से पीट रहा है. मासूम उसके सामने चीखता-चिल्लाता हुआ जान बख्श देने की गुहार लगाता रहा. मासूम की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग भी उसको पिटता देख बचाने के लिए आगे नहीं आए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






