अयोध्या में जहां एक तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश में माहौल संवेदनशील बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ शहर में कुछ अराजकतत्वों ने शनिवार देर शाम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.एसपी साउथ विकास त्रिपाठी ने बताया कि तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम में उस समय माहौल बिगड़ गया जब कुछ शरारती युवकों ने एक व्यक्ति के निजी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की सूचना मिली है. वहीं इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए माहौल बिगाड़ने वाले शरारती युवकों की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनते ही इलाके में माहौल बिगड़ गया और लोगों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर स्थानीय पुलिस और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने पुलिस से नारे लगाने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सुरेश श्रीवास्तव ने कहा अयोध्या में धर्म सभा के पहले यह नारे माहौल खराब करने के लिए लगाए गए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






