राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आरएसएस नेताओं के तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए देश के नवनिर्माण के लिए मोदी को पांच साल और देने की वकालत की। अमर सिंह ने राफेल सौदे से लेकर अंबानी और अडानी को लेकर मोदी सरकार पर अंगुलियां उठाने वाले सभी नेताओं को जहरीले सांप बताया। कहा कि ये सभी अपनी जान बचाने के लिए एकजुट होकर मोदी सरकार को बदनाम कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। अमर सिंह शनिवार को पंचायत भवन सभागार में आयोजित संकल्प से सिद्धि ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ के दो दिवसीय पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रांत के प्रशिक्षण उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस और पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को आड़े हाथों लिया। जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में नमो हटाने के लिए महबूबा मुफ्ती, फारूख अब्दुल्ला समेत सभी एक हो गए हैं। यही हालत देशभर में हो रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि सभी दल कितना ही जोर लगा लें आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी में उड़ जाएंगे। राफेल का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि यह सौदा भारत और फ्रांस सरकारों के बीच हुआ है। रूस की कंपनी भारत में कई बनियों के साथ काम करती है। एक बनिया अंबानी भी इनमें है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए झूठा किया जा रहा है। उन्होंने अंबानी और अडानी को भी पिछले सरकारों की देन बताया। कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को अंबानी और अड़ानी नहीं बल्कि उज्जवला, आयुष्मान बीमा योजना, जनधन योजना और गरीबों के कल्याणकारी योजनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश को मोदी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण होगा। पूजा तो वहां हो रही है। बस मंदिर को भव्य आकार देना बाकी है। प्रशिक्षण सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती, मिशन मोदी अगेन मोदी पीएम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामगोपाल काका, महामंत्री रवि प्रकाश, प्रशिक्षण प्रमुख रजनीश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जगभूषण समेत कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






