अपने बयानों से अकसर योगी सरकार को असहज कर देने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अयोध्या में धारा 144 लगाई गई है, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। इसका मतलब है कि प्रशासन फेल हो गया है। राजभर ने कहा कि मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सहमत हूं कि अयोध्या में प्रशासन फेल हो चुका है इसलिए जरूरी है कि वहां सेना बुलाई जाए। गौरतलब है कि अखिलेश ने कल एक बयान में कहा था कि भाजपा के लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को मामले का संज्ञान लेते हुए सेना भेजनी चाहिए। राजभर ने कहा कि अयोध्या में इस तरह का माहौल है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। अयोध्या में भीड़ के इकट्ठा होने की जिम्मेदारी योगी की होनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






