लखनऊ में मोहनलालगंज के डलौना गांव की खुली रेलवे क्रॉसिंग से ट्रेनें धड़धड़ाती गुजरती रहीं। शुक्र रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गेटमैन मोहम्मद इकराम को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 201-सी से अकसर ट्रेनें गुजरती रहती हैं और इसका गेट खुला ही रहता है। शुक्रवार सुबह भी ट्रेन गुजरने के समय गेट खुला था, जिसका वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक गेटमैन को कई बार टोका गया पर उसने लापरवाही नहीं छोड़ी। करीब 15 दिन पहले अंजनी कुमार साहू हॉफ डाला लेकर गुजर रहे थे तो गेट खुला था। वह आगे बढ़े तो सामने से ट्रेन आती दिखी। इस पर उन्होंने तत्काल ब्रेक लगा दिए। यह देख इकराम ने गेट बंद करना शुरू किया, जिससे उनका डाला भी टूट गया था। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि तत्काल प्रभाव से गेटमैन को सस्पेंड कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






