शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह यहां आर्शीवाद समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद सरयू आरती में शामिल होंगे. इसके बाद वह राम लला के दर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अयोध्या से रवाना हो जाएंगे. उधर इसके अलावा शिवसेना की एक जनसभा को लेकर भी चर्चा गर्म है.हालांकि सूत्रों के मुताबिक, यूपी प्रशासन ने राम कथा पार्क में किसी भी तरह की रैली की इजाजत नहीं दी है. चूंकि यह जगह विवादित बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि स्थल के काफी करीब है, ऐसे में कोई भी विवादित टिप्पणी माहौल बिगाड़ सकती है. बताया जा रहा है कि शिवसेना इस कार्यक्रम को गुलाब बरी में शिफ्ट कर सकती है, जो विवादित स्थल से कुछ किलोमीटर दूर है.मंगलवार को संजय राउत ने शिवसेना आशीर्वाद सभा के लिए भूमि पूजन करने के बाद कहा कि लोगों को बहुत सालों से केंद्र में रामलला की सरकार बनने का इंतजार किया. अब जब केंद्र में राम लला की सरकार बन गई है. उसके बावजूद राम का मंदिर ना बने. यही याद दिलाने के लिए उद्धव ठाकरे अयोध्या रहे हैं.संजय राउत ने कहा कि आर्शीवाद समारोह में उद्धव ठाकरे शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे वह सरयू आरती में जाएंगे.जब संजय राउत से ये पूछा गया कि 25 तारीख को सीएम के निर्देशानुसार रामलला के दर्शन के लिए ग्रुप बनाकर नहीं जा सकता. इस पर संजय राउत ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से अच्छी मुलाकात हुई है. राज्य में कानून व्यवस्था रहनी चाहिए. इतने बड़े राज्य को चलाना बड़ी जिम्मेदारी होती है. 24 और 25 के जो कार्यक्रम हमने तय किए हैं. उस बारे में हमने प्रशासन को जानकारी दी है. सीएम को भी जानकारी दी है. मैं ये कहूंगा कि हमारे सभी कार्यक्रम ठीक तरह से होंगे.वहीं इसके अलावा जनसभा की योजना, प्रशासन से अनुमति न मिलने की बात पर संजय राउत ने कहा कि सभा के बारे में न किसी से परमीशन मांगी थी, न मांगेंगे. जो रैली की बात चल रही है. उसमें डीएम या जिला प्रशासन के यहां हमारी तरफ से भेजा कोई कागज हमें दिखाए. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी जनसभा की बात नहीं की है. हमारी बात उद्धव जी की अयोध्या यात्रा के बारे में, राम दर्शन के बारे में और आर्शीवाद समारोह के बारे में है और यह होगा.इस दौरान महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे और कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ मिश्रा ने भी किसी भी जनसभा की बात से इंकार किया, उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को आयोध्या आएंगे. यहां एक आर्शीवाद सभा होगी. संत—महंत उन्हें आर्शीवाद देंगे. इसके बाद सरयू आरती होगी और रामलला का दर्शन होगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






