राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या में धर्मसभा के कार्यक्रम और लाखों राम भक्तों के अयोध्या में जुटने के दावे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बयान दिया है. आजम खान ने कहा कि बस मुसलमानों के खून से न बनाएं, बाकी जैसा चाहें करें. हम तो कानून को मानेंगे, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेंगे. हमने पहले भी उन्हें कभी नहीं रोका.वहीं बाबरी मस्जिद के पैरोकार इक़बाल अंसारी के बयान पर आजम खान ने कहा कि जब तक मामला अदालत में है, कोई भी कानून बन नहीं सकता. उन्होंने कहा कि ये मामला मंदिर का नहीं है, न ही रामचन्द्र जी का है. ये मामला चुनाव का है. मंदिर का मामला होता तो बहुत पहले ही निपट गया होता. उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेगा रामजी क्या चाहते हैं और रामजी शायद ये चाहते हैं कि इंसानियत का राज होना चाहिए. रामराज होना चाहिए. हत्यारों का राज नहीं होना चाहिए.बता दें अयोध्या केस में पक्षकार इक़बाल अंसारी ने संसद में क़ानून बना कर राम मंदिर मामले का हल निकालने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस विवाद को खत्म करने के लिए कोर्ट से फैसला नहीं आता है तो सरकार संसद में कानून बना कर इसका जल्द हल निकाले. अंसारी ने ये भी कहा कि हिन्दू और मुस्लिम सभी इस मामले में कोर्ट को फैसले को मानने के लिए तैयार हैं. अंसारी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद पर राजनीति बन्द होनी चाहिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






