राजनीति में सक्रिय नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को राम मंदिर मामले पर बड़ा बयान दे डाला। शिवपाल कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शिवपाल ने राम मंदिर पर एक बार फिर विवादित बयान दिया। यादव ने कहा कि विवादित भूमि पर राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए। सरकार के पास बहुत सारी जमीनें हैं। मंदिर का निर्माण कही और भी हो सकता है। भाजपा के लिये राम मंदिर चुनावी स्टंट है। कोर्ट के निर्णय और आपसी सहमति से के बिना मंदिर निर्माण नहीं करना चाहिए। नेता जी मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से ही पार्टी बनाई है। नेता जी हरदम मेरे साथ हैं। नेता जी के जन्मदिन के मौके पर सभी सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली करेगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रैली में समाजवादी पार्टी शामिल नही होगी। सपा के किसी भी नेता यहां तक कि अखिलेश यादव को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है। सभी सामान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ मिलाकर भाजपा को सत्ता से बाहर निकाला जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






