मथुरा रेलवे जक्शंन पर मंगलवार को बेहद चौंका देनी वाली घटना सामने आई. जिसे देखकर हर यात्री सहम गए. यहां प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक महिला यात्री की गोद से एक साल की बच्ची छूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन बच्ची के ऊपर से गुजर गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. सबसे खास बात यह रही कि बच्ची को खरोंच तक नहीं आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस सनसनीगेज घटना के बाद मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.बता दें कि गोविंद नगर के डीग गेट निवासी सोनू अपनी पत्नी रानू और दो बेटियों एक साल की साहिबा और तीन साल की नायार के साथ झांसी जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था. रानू की गोद में बेटी साहिबा और नायरा थी. सोनू सामान पकड़े था. इसी भीड़-भाड़ में सोनू की जेब कट गई. वो जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाने चला गया. तभी सोनू की पत्नी के गोद में एक साल की बच्ची साहिबा हाथ से छूटकर ट्रैक के नीचे आ गई.बच्ची के गिरते ही ट्रेन चल दी. मां जोर-जोर से चीखने लगी. जबतक लोगों को पता चला कि ट्रैक पर मासूम बच्ची पड़ी है तो उनके होश उड़ गए. जैसे ही ट्रेन गुजरी तो नजारा देख यात्री दंग रह गए. अबोध बच्ची के पैर पटरी से सटे हुए थे. वो चीख रही थी. उसकी आवाज सुनकर लोगों ने राहत की सांस ली और भगवान को धन्यवाद दिया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह चमत्कार से कम नहीं है. वहीं बेटी को सही सलामत पाकर मां रानू की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






