उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सोमवार को अमेठी के नवोदय स्कूल के परिसर में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बन सकते है, क्योंकि वह एक खास (नेहरु-गांधी) परिवार से हैं. लेकिन वह प्रधानमंत्री बनने की बात करते हैं, जो संभव नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अमेठी जिसकी चर्चा पूरे देश में होती है. लेकिन जब मैनें समीक्षा की तो 13 ऐसे गांव मिले, जिसमें 250 लोग थे, उनके लिए सड़को की बात यहां के सांसद ने कभी नहीं की.हमारी सरकार ने अमेठी की 55 सड़कों में 35 करोड़ रुपए खर्च करके बनवाने का काम किया है. उन्होंने कहा के सेंट्रल फंड का पैसा खर्च करने की जिम्मेदारी राहुल की होनी चाहिए थी, लेकिन उसकी चिंता स्मृति जी को है. उन्होंने कहा कि राहुल ने गरीबी हटाने की बात की थी. अमेठी की गरीबी क्यों नहीं हटी? राहुल गांधी आजकल नोटबंदी के बहाने प्रदर्शन करते हैं, लेकिन नोटबंदी से उनकी चार पीढ़ी की काली कमाई बेकार हो गई.इससे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में 79 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सिंचाई मंत्री बलबीर सिंह औलख, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व राज्य मंत्री सुरेश पासी मौजूद रहे.गौरतलब है स्मृति ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बावजूद लगातार अमेठी में सक्रिय है. यही वजह है कि लोगों में स्मृति के प्रति विश्वास और भरोसा भी बढ़ा है. ऐसे में साफ जाहिर है कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सांसद राहुल गांधी को कड़ी चुनौती मिलने वाली हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






