अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अब भारत के नक्शे को लेकर नया विवाद सामने आया है. जहां सोमवार को होने वाले कार्यक्रम से पहले एएमयू परिसर में विवादित पोस्टर लगे है. इस होर्डिंग में भारत का नक्शा बना है जिसमें कश्मीर को भारत से गायब दिखा गया है. मामला सामने आने के बाद एएमयू प्रवक्ता शाफे किदवई ने यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब के आयोजकों से जवाब तलब किया है. उन्होंने बताया कि पोस्टर ठीक से नहीं बना था. तत्काल पोस्टर हटवाया गया और ड्रामा को रद्द कर दिया.दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विख्यात लेखक असगर वजाहत के चर्चित नाटक ‘जिस लाहौर नई देख्या…’ का आज मंचन किया जाना था. जिसे विवादित पोस्टर लगाए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि भारत और अमेरिका सहित कई देशों में इस नाटक का मंचन हो चुका है. कट्टरपंथियों को यह नाटक पसंद नहीं आया था. इसकी वजह से इसे पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया था.अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत के नक्शे से उसका ताज गायब कर दूसरे देश में दिखा गया है. भुजाएं काटकर दूसरे देश में डाल दिया गया है. यह देशद्रोह का मामला है. मुकदमा कराने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री से करेंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






