वाराणसी में कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पश्चिमी द्वार से वकीलों की चौकियों को हटवाने के विरोध में वकील आक्रोशित हो गए। इसके बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों ने एसीएम चतुर्थ की कोर्ट में तोड़फोड़ के साथ डीएम ऑफिस के गमलों को तोड़ दिया और चटाई फाड़ दी। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। देखते ही देखते पूरा कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कलक्ट्रेट के सभी ऑफिस और कोर्ट अराजकता के चलते बन्द कर दी गई। बता दें कि कचहरी परिसर में वकीलों की चौकियां थी जहां से सभी अपना काम किया करते थे। मगर वहीं एसीएम चतुर्थ ने उन चौकियों को वहां से हटवा दिया। जिसके बाद सारे वकीलों ने इस बात पर जमकर बवाल किया। किसी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत ही कचहरी में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। वहां मौजूद सभी वकीलों की मांग है कि एसीएम चतुर्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए। वकीलों की सीतापुर मुद्दे पर आज पहले से हड़ताल घोषित थी। इस मुद्दे पर कल बार की बैठक होनी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






