बहराइच 18 नवम्बर। स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को जन आंदोलन का रूप देने तथा सस्टेनिबिलिटी के प्रति जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम से जनपद के समस्त विकास खण्डों के लिए स्वच्छ संकल्प यात्रा वाहन रैली (स्वच्छता रथ) एवं मोटर साईकिल वाहन रैली को अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक पंचायती राज आर.एस. चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित पंचायत राज विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसमुदाय की सहभागिता के लिए ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, आॅगनबाड़ी केन्द्रों आदि पर समुदाय बैठकें, घर-घर सम्पर्क, स्वच्छता रैली, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्रहियों, ग्राम प्रधानों आदि को सम्मानित भी किया जायेगा। अभियान अवधि के दौरान पंचायत घरों पर खुले में शौच मुक्त भारत से सम्बन्धित बोर्डों की स्थापना, दो गढ्ढों वाला जलबन्द शौचालय के माॅडल को पंचायत घरों में प्रदर्शित करना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए कम्पोस्ट पिट के निर्माण, नीले एवं हरे डस्टबिन की स्थापना कर अपशिष्ट के पृथक्कीकरण के प्रति जागरूक करना तथा बायोगैस इकाईयों की स्थापना इत्यादि से सम्बन्धित गतिविधियाॅ संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 09 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस के दौरान स्वच्छ संकल्प यात्रा वाहन रैली में शामिल (स्वच्छता रथ) के माध्यम से सभी ओडीएफ ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के साथ-साथ शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में फिल्म भी दिखायी जायेगी। अभियान के अन्तिम दिन 19 नवम्बर को ओ.डी.एफ. महोत्सव मनाया जायेगा। जनपद स्तर पर डी.एम. तिराहा से ब्लाक चित्तौरा के सभागार तक मानव मानव श्रृंखला के निर्माण के साथ-साथ ओ.डी.एफ. करने वाली टीम/उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता चैम्पियन को पुरस्कृत एव सम्मानित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






