बहराइच 18 नवम्बर। सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की स्मृति में परिवहन विभाग के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्टेडियम में वल्र्ड डे आफ रिमेम्बरेंस फार रोड ट्रैफिक विक्टीम्स का आयोजन किया गया। इसके अलावा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में स्कूलों के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं के बचाव की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि सड़क पर सावधानीपूर्वक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए यात्रा करें, सड़क पर स्टंट न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें तथा वाहन चालक के सीट बेल्ट, हेल्मेट का प्रयोग आदि पर बल दिया। साथ ही मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक शासन की मंशानुरूप दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने की प्रतिबद्धता जारी की गयी। सेफ लाईफ आर्गनाइजेशन (एनजीओ) के संचालक गजनफर जाफरी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपयोग पर सुझाव दिया गया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की स्मृति में वल्र्ड डे आफ रिमेम्बरेंस फार रोड ट्रैफिक विक्टीम्स आयोजित करने हेतु 2005 में एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें माह नवम्बर के तृतीय रविवार का यह दिवस मनाये जाने का संकल्प लिया गया। इस निर्णय के क्रम में इस वर्ष पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तिओं की स्मृति में 18 व 19 नवम्बर को वल्र्ड डे आफ रिमेम्बरेंस फार रोड ट्रैफिक विक्टीम्स मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर यात्री/मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) दया शंकर, टीएसआई विनोद पाण्डेय, प्रधान सहायक योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक अतीक उल्लाह खान, उमा शंकर वर्मा, मनन हर्ष सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






