केंद्रीय हज कमेटी ने हज यात्रा-2019 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर से बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी है। हज यात्रा के आवेदन फॉर्म जमा करने से जो चूक गए थे, वे अब अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को 12 दिसंबर या इससे पहले जारी हुआ अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा। पासपोर्ट की वैधता 31 जनवरी, वर्ष 2020 तक होनी चाहिए। हज यात्रा-2019 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, लेकिन इस तिथि तक आवेदन फॉर्म बहुत कम आ पाए। यूपी का कोटा 29000 हज यात्रियों का है, लेकिन ऑन लाइन और ऑफ लाइन मिलाकर 17 नवंबर तक सिर्फ 17,500 आवेदन ही पाए। कानपुर से सिर्फ 600 आवेदन फार्म ही जमा हुए है। बीते साल प्रदेश में 40 हजार और कानपुर से 2500 फार्म जमा हुए थे। इस पर केंद्रीय हज कमेटी ने आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी। तंजीम खुद्दाम आजमीने हज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नईमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अगर आवेदन जमा करने की तिथि न बढ़ती तो लॉटरी की नौबत ही न आती। सारे यात्रियों का चयन हो जाता है। उन्होंने बताया कि हवाई जहाज के किराए पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई। इससे भी दिक्कत है। अगर ग्लोबल टेंडर हो जाए तो हज यात्रियों को आसानी हो जाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों को मदीना में मरकजिया क्षेत्र से बाहर ठहराया जाए उन्हें सब्सिडी दी जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






