मिली जानकारी के अनुसार एटा में एक विवाहिता की मौत हो गई। रविवार को उसका शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद आरोपी ससुरालीजन फरार हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मामला थाना जलेसर के गांव लोहचा का है। हाथरस जनपद के गांव महो निवासी रानी की शादी तीन साल पहले लोहचा के रामू से हुई थी। मायके वालों का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ सही चलता रहा, लेकिन बाद में रानी को प्रताड़ित किया जाने लगा। रविवार सुबह उन्हें किसी ने सूचना दी कि रानी की मौत हो गई है। वे लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो कमरे में रानी का शव पड़ा मिला। ससुराल वाले नहीं थे। मायके वालों ने ससुरालवालों पर गला दबाकर रानी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विवाहिता के मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






