यूपी के बहराइच जिले के नानपारा तहसीलदार के चैंबर में घुसकर तमांचा जड़ने वाला नानपारा विधानसभा से बीजेपी की मौजूद विधायक माधुरी वर्मा के पति और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की गुंडागर्दी की एक और तस्वीर शनिवार को सामने आई. जब एडीएम और एएसपी नानपारा कोतवाली में बैठकर इस पूरे मामले की जानकारी कर रहे थे तभी दिलीप वर्मा अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में जबरन घुस गए और गालिया देते हुए सीओ नानपारा पर चप्पल मार दी.इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा और पूर्व सपा विधयाक दबंग नेता शांत नहीं हुए और इनके समर्थक सड़क जाम कर नारेबाजी करते रहे. बहराइच जिले की महसी विधान सभा से यह पहली बार 2003 में सपा से विधायक हुए और उसी के बाद यह रामगांव थाने की हवालात से एक आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए उसके बाद काफी हंगामा हुआ और मामला शांत हो गया तभी से नेता जी की दबंगई और बढ़ गई.तहसीलदार के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने जिले की सभी तहसीलों में कामकाज ठप कर दिया है. तहसीलदार ने विधायक पति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं विधायक पति तहरीर देने की जानकारी मिलते ही समर्थकों संग कोतवाली पहुंच सत्ता की हनक दिखाते हुये थाने के सामने सैकड़ों समर्थकों संग जाम लगा दिया था.बता दें कि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा 2017 में नानपारा चीनी मिल के कर्मचारियों से भी मारपीट के आरोप लगे और कुछ दिन बाद मामला शांत हो गया.दिलीप वर्मा अक्सर अपनी दबंगई और गाली गलौज के लिए जाने जाते है कभी किसी पत्रकार को गालियां दे दी तो कभी किसी सरकारी कर्मचारी को ना तो इन्हें कानून का डर है और ना ही नेता की गरिमा का खयाल है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






