अभी तक आपने हत्या के पीछे कई वजहें देखी होंगी। शायद आपको इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि पति ने नींद से जगाने की वजह से पत्नी को मार डाला। मामला यूपी के मऊ जिले का है जहा पर कोपागंज थाना क्षेत्र के बशारतपुर में महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। महिला के पति का कहना था कि लूम के पट्टे में फंसने से मौत हुई है। वहीं महिला के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोपागंज के बशारतपुर में 10 नवंबर को 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया। वारदात में पति ने ही नायलॉन की रस्सी से गला कस कर पत्नी की हत्या की थी। पत्नी का कुसूर इतना था कि उसने पति को गहरी नींद से जगा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी एखलाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की सुबह क्षेत्राधिकारी घोसी नंदलाल ने मामले का खुलासा किया। बताते चले कि कोपागंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुर्थीजाफरपुर के नई बस्ती पारा निवासी मुहम्मद नोमान अपनी पुत्री नशरतजहां की शादी वर्ष 2005 में बसारतपुर के एखलाख अहमद से किया था। नुसरत 10 नवंबर की अलसुबह लूम चला रही थी कि अचानक संदिग्ध परिस्थियों में उसकी मौत हो गई थी। जबकि महिला के ससुर, पति का कहना था कि लूम के पट्टे में फंसने से मौत हो गई। वहीं महिला के पिता और अन्य परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या गला कसने से हुई है। पुलिस ने आरोपी पति एखलाक अहमद पुत्र अताउल्लाह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां कर दी। बताया कि गहरी नींद से असमय जगाने को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में आकर नायलॉन की रस्सी से उसका गला कस कर मार डाला। इस संबंध में सीओ नंदलाल ने बताया कि पत्नी हत्या करने के आरोप में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






