बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गदाखव्वा गांव में गुरुवार को दूध के 20 हजार रुपये बकाए का तगादा करने गए युवक की नुकीले हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की तहरीर पर तुलसीपुर पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को उनका भाई रामभवन (35) गधाखव्वा गांव निवासी ठुनई के घर पर दूध के 20 हजार रुपये बकाए का तगादा करने गया था। जहां ठुनई, उसके भाई व एक अन्य ने रामभवन पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल रामभवन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी मौके से भाग गए। आसपास के लोगों से खबर पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विजय कुमार ने ठुनई सहित तीन लोगों के खिलाफ तुलसीपुर थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक एसके त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई विजय कुमार की तहरीर पर ठुनई, उसके भाई व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






