बलरामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोहनहवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने 31 आशियाने जलकर राख हो गए हैं। हादसे में करीब 9 हजार रुपये नकदी सहित घर-गृहस्थी का सारा सामान जल गया है। घटना में 10 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हरैया थाना क्षेत्र के तेंदुआनगर के मजरा गोहनहवा निवासी मंशाराम ने शुक्रवार को बताया कि उनके घर में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने जगराम, दुखीराम, राम सागर, प्रहलाद, अतवारी, राम भरोसे, साधूराम, राजेंद्र, कैलाश, दुखीराम, रामसरन, रत्तीराम, पूजाराम, राम बरन, ननके, रमेश, राम पियारे, जगराम, लालजी, नानबाबू, सुखदेव, बच्चाराम, कृष्ण कुुमार, मनोज कुमार व राज कुमार सहित 31 लोगों के घरों को अपने आगोश में ले लिया। घटना में मंशाराम की भैंस झुलसकर मर गई है और बैलगाड़ी व साइकिल भी जल गई है। अतवारी का 3600 रुपये तथा दुखीराम का पांच हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गया है। ग्राम प्रधान अहमद हुसैन ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक हरैया थाना संजय नाथ तिवारी दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की घटना में तबाह हुए परिवारों को खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। हल्का लेखपाल मोहम्मद मुश्ताक ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। हल्का लेखपाल ने घटना में 10 लाख रुपये तक नुकसान होने की संभावना जताई है। हल्का लेखपाल ने आंकलन रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। शीघ्र ही सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






