सहारनपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बता दें कि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपती रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दंपती और उनकी तीन साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.दरअसल, मुमताज पुत्र रशीद अपनी पत्नी रूबी और तीन साल की बच्ची अलफिशा के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर लौट रहा था. जैसा वे गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह तीनों नीचे गिर पड़े और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया. यह परिवार गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बेरी जामा का रहने वाला था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






