यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने यहां पुलिसकर्मियों को मिलने वाले आवास पर अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह, आईजोन सुजीत पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित कई अन्य अधिकारी थे। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अच्छी सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया था। इस निरीक्षण को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। डीजीपी ओ पी सिंह ने मुख्यमंत्री के निरीक्षण पर कहा कि योगी जी ने पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं सहित निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया। यह मेरी नौकरी में अब तक पहली बार है जब कोई सीएम निरीक्षण के लिए पुलिस लाइन आए और हमारी दिक्कतों को समझा। निर्माणाधीन बैरक के बारे में डीजीपी बोले कि इसका निर्माण फंड की कमी से कुछ दिनों के लिए रुक गया था। जब ये बन जाएगा तो यहां चार कंपनी पीएसी के जवानों को रुकने की सुविधा मिल सकेगी। डीजीपी ने कहा कि योगी ने निरीक्षण में कई जगह साफ-सफाई न मिलने पर नाखुशी भी जाहिर की और पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






