जनता को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले यूपी सरकार के मंत्री खुद नैतिकता भूल गए. दरअसल, कुशीनगर में इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. फोटो में योगी सरकार में राज्यमंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के चप्पल को अर्दली अपने हाथों से चप्पल साफ करता नजर आ रहा है.मंत्री मोती सिंह जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यह फोटो उसी कार्यक्रम की है. फोटो में अर्दली अपने हाथों से उनकी चप्पल को साफ करता नजर आ रहा है. इस दौरान किसी ने मोबाइल से फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.हालांकि जब मंत्री जी से बारे में सवाल किया गया तो वे अनजान बन गए. उन्होंने ऐसी किसी गह्तन की जानकारी न होने की बात कही.इतना ही नहीं मंत्री जी कुशह बोलते उससे पहले ही साथ बैठे विनय राय ने बात काटते हुए कहा कि यह झूठ है. मंत्रीजी ने खुद अपने हाथों से लाल रंग के रुमाल से चप्पल साफ़ की है. अब इस तस्वीर से आप ही अंदाजा लगाएं कौन सच बोल रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






