उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि महोत्सव-2018 में शिरकत करने पहुंचे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने योगी सरकार पर शहरों का नाम बदलने पर खूब तंज कसे. हार्दिक पटेल ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है. पूरे देश के लोगों का राम नाम रख देने से क्या होगा? देश को गरीबी, बेरोजगारी से मुक्ति की जरूरत है. कई मुद्दे हैं. इस दौरान हार्दिक पटेल ने योगी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश में सरकार ने कुछ नहीं किया.महोत्सव के लिए हार्दिक पटेल ने कहा कि शुभारम्भ कार्यक्रम में धार्मिक, राजनैतिक और राष्ट्र भक्ति का अनोखा संयोग देखने को मिला. आज देश को धर्म के नाम पर जिस तरह जनता को भड़काया जाता है. यहां इस धार्मिक जनसभा में धर्म के नाम पर मानवता, देशभक्ति एवं प्रेम का संदेश दिया जाता हैं.इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्ण, चक्रपाणि महाराज भी मौजूद रहे.इस दौरान हार्दिक पटेल ने कार्यक्रम से जुड़े कुछ ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा कि भारत के
सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पहुंचा. अमरोहा जिले में पहुंचते ही हमारे साथी कार्यकर्ताओं ने ह्रदय से स्वागत किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






