जनपद के थाना महावन क्षेत्र स्थित चन्द्रावली-यमुनापार मार्ग पर मदन मोहन मालवीय स्कूल के समीप स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना के वक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। ये है मामला
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित माउंट हिल अकेडमी स्कूल की बस बुधवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। चन्द्रावली-यमुनापार रोड पर मदन मोहन मालवीय स्कूल के समीप सामने से आते तेज रफ्तार ट्रक से स्कूली बच्चों से भरी बस को बचाने के लिए बस चालक ने नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन वह हो नहीं पाया और बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। इस घटना के बाद बस में फंसे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घटना में बच्चों को मामूली चोटें आईं तो पुलिस उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






