बहराइच 13 नवम्बर। इनविटेशन प्रोग्राम टू स्टडी आफ डेयरिंग थ्रो को-आपरेटिव इन जापान में भाग लेने 22 नवम्बर 2018 तक पीसीडीएफ के अग्रणी महा प्रबन्धक एएन वर्मा जापान भ्रमण पर जा रहे हैं। इससे पूर्व श्री वर्मा डेरी को-आपरेटिव प्रोग्राम पर अध्ययन हेतु आस्टेªलिया भ्रमण पर भी जा चुके हैं। श्री वर्मा अपने बेहतर प्रबन्धन से गोण्डा पराग डेयरी को विकास एवं प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु प्रयासरत है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी एमआईएस/प्रशासन जय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री वर्मा द्वारा दुग्ध उपार्जन एवं दुग्ध बिक्री हेतु काफी प्रयास किये गये जिससे वर्तमान में दुग्ध उपार्जन एवं बिक्री में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि श्री वर्मा के जापान भ्रमण से वापस आने पर उनके अध्ययन का लाभ मण्डल के चारो जनपदों गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती को मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






