बहराइच 13 नवम्बर। ओडीएफ घोषित हो चुके ग्रामों में निर्मित शौचालयों की गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण, शौचालय की सुरक्षित तकनीक, गतिशीलता, प्रत्येक सदस्यों द्वारा प्रयोग, बच्चों के मल का सुरक्षित निपटान, खुले में मल दृश्यमान न होना, जल भराव, कूड़ा-करकट का इकट्ठा होना एवं सार्वजनिक स्थलों जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन एवं अन्य स्थलों की साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था तथा स्वच्छता के बारे में सामान्य जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से संचालित विशेष सत्यापन अभियान के दौरान 14 नवम्बर 2018 को विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, स्लोगन व चित्र कला प्रतियोगिता तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






