अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना अब न सिर्फ केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी बल्कि इसे पुख्ता करने के लिए 24 नवंबर को उद्धव ठाकरे राम मंदिर के सभी पक्षकारों से अयोध्या में मुलाकात करेंगे. शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि राम मंदिर का विवाद न तो कोर्ट से हल होगा और न ही सुलह समझौते से होगा. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ अध्यादेश लाकर कानून बनाना होगा.संजय राउत ने दावा किया कि इसके लिए शिवसेना सरकार पर दबाव बनाएगी. साथ ही कहा कि अगर सरकार अध्यादेश लाती है तो लगभग 400 सांसद अध्यादेश के पक्ष में वोट करेंगे. इसमें कई संसद सदस्य कांग्रेस के भी हैं.संजय राउत अयोध्या में उद्धव ठाकरे के 24 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे. पहले यह कार्यक्रम 25 नवंबर को होना था लेकिन इसी दिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित संतों की धर्मसभा भी थी, लिहाजा शिवसेना ने अपना कार्यक्रम 24 नवंबर को 1 दिन पहले कर दिया. अब बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को दोपहर 2 बजे बजे अयोध्या हवाईपट्टी पहुंचेंगे.यहां से 3 बजे वह लक्ष्मण किला परिसर में अयोध्या के संतों और महंत से आशीर्वाद कार्यक्रम के बीच लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद शाम 5:15 पर सरयू आरती में सम्मिलित होंगे. अगले दिन 25 नवंबर को उद्धव सुबह 9 बजे राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे उत्तर भारत और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों से संवाद करेंगे और 3 बजे मुंबई वापस रवाना हो जाएंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






