बहराइच 12 नवम्बर। जनपद में छठ पूजा कार्यक्रम को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढं़ग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न नदियों, तालाबों एवं घाटांे पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्टेªट माला श्रीवास्तव द्वारा नगर मजिस्टेªट व समस्त उप जिला मजिस्टेªटों को निर्देश दिया गया है कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित छठ पूजा कार्यक्रम स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार पुलिस प्रबन्ध सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधि.अधि नगर निकाय को भी निर्देश दिया है कि नगर मजिस्टेªट व सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर छठ पूजा कार्यक्रम स्थलों पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






