लखनऊ में हवा में घुले जहर की रोकथाम के लिए भले ही 17 विभागों को लगाया गया हो, पर ये विभाग कहीं सक्रिय नजर नहीं आए। ये विभाग जागते उससे पहले घनी आबादी वाले इलाके लालबाग में रविवार तड़के वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंच गया। अलीगंज में भी हालात खराब रहे। हालांकि पूरे शहर के औसत की बात करें तो हवा थोड़ा सुधरी है। रविवार को शहर का औसत एक्यूआई 360 दर्ज हुआ जबकि शनिवार को यह 384 था। लालबाग में शनिवार को एक्यूआई 402 दर्ज हुआ था। हालांकि रविवार को यहां जो औसत एक्यूआई 395 दर्ज हुआ। पर, चिंता की बात है कि यहां रात 12 बजे से लेकर करीब दो बजे तक एक्यूआई 500 के ऊपर बना रहा। इससे हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। इसका असर सुबह भी रहा। सुबह एक्यूआई 420 रिकॉर्ड हुआ। दोपहर में धूप निकलने और हवा चलने के बाद इसमें गिरावट हुई जोकि शाम के बाद फिर से बढ़ा। अलीगंज में भी अलीगंज में सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकने वाले अति सूक्ष्म कण पीएम2.5 बढ़ने की वजह से एक्यूआई 429 रिकॉर्ड हुआ है। यहां सुबह 10 बजे तक एक्यूआई के 300 के ऊपर रहने की वजह से हवा बहुत खराब मिली। हवा में घुला जहर बरकरार है। औसत में देखा जाए तो हवा में थोड़ा सुधार हुआ। पर, खुश मत होइए..। कई इलाकों में तो ‘जहर’ का स्तर बेतहाशा बढ़ा भी है। खतरे की घंटी बज चुकी है। जाग जाइए…। सिर्फ जागिए ही नहीं, आवाज भी उठाइए। टोकिए…। शिकायतें करिए…। … और लोगों को जागरूक करिए। क्योंकि सांस हम सबको लेनी है। अगर आपके आसपास कुछ ऐसा हो रहा जिससे हवा जहरीली हो रही है तो उसकी शिकायत ‘अमर उजाला’ से कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9450093576 या ईमेल [email protected] पर फोटो या वीडियो के साथ शिकायत भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






