पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बीजेपी के बड़े हिन्दूवादी नेताओं में शुमार संगीत सोम 2019 लोकसभा की सियासी जमीन तैयार करते दिख रहे हैं. फैजाबाद का नाम अयोध्या किये जाने के महज 48 घंटों के अंदर संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की और अब अगले 24 घंटों बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि संस्कृति के ‘कलंकों’ को मिटाने के लिए बीजेपी दिल्ली और गाजियाबाद का नाम बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी.हिन्दूवादी संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसे बहुत से शहर हैं जिनके नाम मुस्लिम आक्रान्ताओं की याद दिलाते हैं. इन आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया. मुगल आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति की पहचान मंदिरों और ऐसे तमाम स्थलों को खत्म करने का काम किया.मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की जरूरत के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम 1633 तक मुजफ्फरनगर नहीं था. वहां के नबाब मुजफ्फर अली ने अपने नाम पर शहर का नाम रख दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फर अली देश के कोई महान व्यक्ति नहीं थे जिनके नाम पर शहर बसाया जाये. मुजफ्फरनगर के लोगों की मांग है उनके शहर का नाम बदला जाये. हमने यह मांग नहीं रखी है, सरकार से कहा है और यह जल्दी ही लक्ष्मीनगर किया जायेगा.संगीत सोम ने दिल्ली और गाजियाबाद नामों पर कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है. इस तरह के जितने भी नाम मुस्लिम आक्रांताओं के द्वारा रखे गये हैं, सभी को बीजेपी बदलने का काम करेगी. संस्कृति और धरोहरों को बचाने के लिए जो भी जरूरत होगी, किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शहरों का अस्तित्व उनके असली नामों से है, न कि फर्जी नामों से.शहरों के नाम बदलने की राजनीति क्या 2019 लोकसभा की तैयारी तो नहीं है, यह पूछे जाने पर संगीत सोम ने कहा कि 2019 की तैयारी तो बीजेपी बीते 5 सालों से कर रही है. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे. चुनाव से इस मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है.राममंदिर मुद्दा गर्माने की सियासत को लेकर संगीत सोम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनेगा और जल्द बनेगा और हर हालत में बनेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अयोध्या में 2019 से पहले ही श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






