कानपुर के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर पनकी हाईवे पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के वक्त किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस का कहना है कि युवकों की सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। अगर हेलमेट लगाए होते तो जान बच सकती थी। पुलिस ने बताया कि पनकी फेज-तीन के सामने हाईवे पर तीन युवक एक बाइक से भौंती से चकेरी की तरफ जा रहे थे। अचानक बाइक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना पाकर चौकी प्रभारी अशोक वर्मा फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में मृतकों की पहचान साइट नंबर- एक किदवई नगर निवासी अनिल बाजपेई के बेटे मोनू (17), ओमप्रकाश के बेटे रंजीत (18), आशीष नयापुरवा के रूप में हुई। मोनू के बड़े भाई सोनू ने बताया कि मोनू किदवई नगर की रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान में काम करता था। शुक्रवार सुबह वह दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक कौन चला रहा था, इसका पता नहीं चला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






