बहराइच। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने आज दीपोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में फालोवरों के आवास पर पहुंच कर उनके बच्चों के साथ ही वहां के आसपास के अन्य गरीब जनों के बच्चों के संग अपनी शाम बिताई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित बच्चो से पूछा कि दीपावली क्यों मनाई जाती है तत्पश्चात स्वंय ही दीपावली मनाने की ऐतिहासिक कारण बताते हुए उसके सामाजिक पक्ष को सरल रूप में बच्चों को समझाया पुनः सबको मिठाई व पटाखे वितरित किये। जनपदीय पुलिस के लिए संदेश देते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के उत्सव को भी मिल कर मनाने की बात कही उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने आपसी छोटे मोटे विवादों को जलते दीपों की लौ में जला कर साथ मिल कर आगे बढ़ें, हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं हमें जाति धर्म के भेदभाव भुलाकर सभी त्योहार एक परिवार की भांति मिल कर मनाने चाहिए। तदुपरांत पुलिस लाइन स्थित मंदिर में दीप जलाये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रविन्द्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पयागपुर, प्रतिसार निरीक्षक व पी आर ओ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






