बहराइच 06 नवम्बर। विकास कार्यो एवं समग्र ग्राम विकास योजना की समीक्षा के लिए सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए राजस्व विभाग के नामित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि दूरभाष के माध्यम से थाना दिवस के लिए नामित अधिकारियों की उपस्थिति की पुष्टि करायी जाय ताकि प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो सके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र लाभार्थियों का चयन कर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी धनराशि का सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित कराया जाय कि धनराशि खातों में पहुॅच गयी है। पाईप लाइन पेयजल परियोजनाओं के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान ग्राम पैरूवा में विवाद की स्थिति को देखते हुए अधि.अभि. विद्युत नानपारा को निर्देश दिया गया कि मौके पर जाकर समस्या का समाधान करायें। अवशेष परियोजनाओं के सम्बन्ध में अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया गया कि विद्युतीकरण के लिए वांछित धनराशि विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि समय से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क पुस्तक, जूता मोज़ा, स्वेटर आदि वितरण कार्य का सत्यापन कायाकल्प अभियान के लिए नामित नोडल अधिकारियों से करा लिया जाय। आईसीडीएस अन्तर्गत निर्माणाधीन आॅगनबाड़ी केन्द्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के लिए ब्लाक स्तरीय अवर अभियन्ताओं को नामित कर दिया जाय। बैठक के दौरान हैण्डपम्प स्थापना, रिबोर हैण्डपम्पों की स्थिति, खाद्यान्न वितरण, धान खरीद, सड़क एवं पुल निर्माण, गन्ना मूल्य भुगतान, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवं ग्रामों का ऊर्जीकरण, खाद एवं बीज की उपलब्धता, स्वच्छ भारत मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, सामालिक वानिकी, ई-टेण्डर एवं नहरों की टेल तक पानी की उपलब्धता आदि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समग्र ग्राम विकास योजना अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए चयनित 36 ग्रामों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मासान्त मार्च 2019 से पूर्व लक्ष्यों का पूर्ण कर लिया जाय। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा व दुग्ध अधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीमा कम्पनी के साथ सभी चयनित ग्रामों में कैम्प आयोजित कर केसीसी योजना के तहत शत प्रतिशत किसानों को आच्छादित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खाद एवं बीज वितरण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाय। उन्होंने कहा कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय। डीएम ने कौशल विकास योजना से संतृप्त 29 ग्रामों का सत्यापन कराये जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह, बीडीओ कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आर.पी. यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






