शादी समारोह में हथियारों की नुमाइश किस कदर नुकसान देह हो सकती है इसका एक नजारा यूपी के एटा जिले में देखने को मिला. एटा जिले के रिजोर थाना छेत्र में कुरीना गाव में शादी समारोह में प्रवीन नाम के युवक की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.मृतक प्रवीन कुरीना गांव के ही नेम सिंह शाक्य की लड़की की शादी में मिर्जापुर गांव से बारात में आया हुआ था. शादी समारोह के दौरान डांस का कार्यक्रम चल रहा था. उसी वक्त किसी ने तमंचे से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस बीच कुछ लोगो ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक से तमंचा छीनने की कोशिश की जिससे गोली चल गई और वो गोली प्रवीन के पीठ में गोली लगी.एटा के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि, शादी समारोह में तमंचे से गोली चलाते समय तमंचा छीनने की कोशिश में गोली चल जाने प्रवीन के पीठ में जा लगी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसको अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






