नगर कोतवाली के मोहनगंज से बीडीसी सदस्य गणेशी लाल को जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। घायल बीडीसी सदस्य को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहनगंज से बीडीसी सदस्य गणेशी लाल का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। शनिवार को विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष ने गणेशी लाल के उपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रयागराज में इलाज के दौरान घायल बीडीसी सदस्य की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने मोहनगंज बाजार को बंद रखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






